60,000 farmers get funds

Loading

वाशिम. तहसील के ग्राम सुरकंडी में किसानों को सोयाबीन बीज अंकुरण जांच के संदर्भ में कार्यशाला के माध्यम से मार्गदर्शन किया गया. आगामी खरीफ फसल के लिए किसानों द्वारा खाद, बीज आदि की खरीदी शुरू की गयी है. बुआई के बाद बीज अंकुरित न होने पर किसान संकट में आते हैं. इस संकट से बचने के लिए कृषि विभाग द्वारा मार्गदर्शन कार्यक्रम शुरू किया है. ग्राम सुरकंडी में कृषि विभाग वाशिम तहसील की ओर से कृषि सहायक भागवत नागरगोजे ने अंकुरण क्षमता जांच का प्रात्यक्षिक करके बताया. किसानों से घर के बीज का उपयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने मिट्टी का परीक्षण करने के बाद ही किसानों से खाद की मात्रा का उपयोग कैसे करें इसकी जानकारी दी.

कार्यशाला में विष्णु भोयर, गजानन भोयर, अनिल भोयर, रामदास भोयर, गजानन धामणे सहित ग्राम के किसान उपस्थित थे. कार्यशाला तहसील कृषि अधिकारी देवगिरकर, मंडल कृषि अधिकारी राठोड के मार्गदर्शन में हुई़