File Photo
File Photo

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में उतार चढ़ाव हो रही है़  शुक्रवार 15 जनवरी की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 28 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 12 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सिविल लाइन, शिवाजी नगर, ईश्वरी कालोनी, सिंधी कैम्प, जैन कालोनी, तामसी, अनसिंग, अडोली, काटा, मंगरूलपीर शहर के तहसील कार्यालय परिसर, मोहरी, रिसोड तहसील के कवठा, मालेगांव, शिरपुर, किन्ही घोडमोड, झोडगा बु., डोंगरकिन्ही, वसारी, कारंजा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,860 तक पहुंच गई है. 

12 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 12 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 6,573 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

134 मरीजों पर उपचार जारी 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6,860 तक पहुंच गई है. जिसमें से 6,573 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 152 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 134 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़