New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

  • जिले में 66 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि,
  • 3 मरीजों की मौत 

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से थम सी गई थी, लेकिन सोमवार 66 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि होने से जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ने 5,000 की दहलीज पार की है. अब वह संख्या 5,031 तक पहुंच गई है. सोमवार 12 अक्टूबर की देर शाम प्रशासन ने प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 66 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 3 मरीजों की मौत हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के शुक्रवार पेठ, तिरुपति सिटी, जैन चौक, जिला परिषद परिसर, पुरानी पुलिस वसाहत परिसर, लाखाला, योजना कालोनी, चांडक ले-आउट, डा़ बाबासाहब आम्बेडकर चौक, आययुडीपी कालोनी, माऊली नगर, अनसिंग, जांभरूण, राजगांव, दापुरा, सुपखेला, उमरा कापसे, सावरगांव बर्डे कैम्प, मालेगांव शहर के बस स्टैण्ड परिसर, अकोला फाटा, इराला कैम्प, मसला पेन, नागरतास, आमखेडा, रिसोड, हराल, मंगरूलपीर शहर के मंगलधाम, कवठल, कारंजा लाड शहर के ममता नगर, वाणीपुरा, नगर परिषद कालोनी परिसर, गायत्री नगर, सिंधी कैम्प, लोणी, पारवा पोहर के निवासियों का समावशे है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,031 तक पहुंच गई है. 

3 मरीजों की मौत
इस दौरान पिछले 10 दिनों में जिले के बाहर के 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसका सोमवार 12 अक्टूबर की रिपोर्ट में समावेश किया है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 105 मरीजों की मौत हो गई है. 

49 मरीजों को डिस्चार्ज 
जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 49 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक 4,260 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज दिया गया है. 

665 मरीजों पर उपचार जारी 
जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 5,031 तक पहुंच गई है. जिसमें से 4,260 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक 105 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें बाहर जिले में हुए मृतकों का भी समावेश है़  इसी प्रकार से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 665 मरीजों पर उपचार शुरू है़