Ranbhaji increases immunity, citizens will be made aware

Loading

वाशिम. कोरोना से लड़नेके लिे शरीर की प्रतिकार शक्ति अच्छी होनी चाहिए. प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए रान भाजी उपयुक्त है. इसलिए इन सब्जियों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए. इसके लिए नागरिकों को जागरुक करने जिला व तहसील स्थानों पर रानभाजी महोत्सव 2020 मनाने के निर्देश कृषिमंत्री दादा भुसे ने दिए हैं. वाशिम जिले में 11 से 15 अगस्त की अवधि में तहसील व जिला स्तर पर रानभाजी महोत्सव 2020 का स्थानीय आत्मा कार्यालय के सभागृह में आयोजित किए जाने की जानकारी आत्मा के प्रकल्प संचालक शंकर तोटावार ने दी है़  

-किसानों से पंजीयन करने का आह्वान
जिले के सभी किसान समूह, किसान उत्पादक कंपनी, महिला अन्न सुरक्षा समूह, महिला बचत समूह, उद्योजक किसान बंधुओं ने रानभाजी महोत्सव 2020 में पंजीयन संबंधित तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय अथवा सहायक तकनीकी ज्ञान व्यवस्थापक की ओर करना चाहिए़  वाशिम तहसील व जिला स्तर पर रानभाजी महोत्सव के लिए जयप्रकाश लव्हाले  (7972471581), रिसोड मयुर शिरभाते( 8624034038), मालेगांव सचिन इंगोले ( 9623353984), मंगरूलपीर विजय दुधे ( 9922186150), कारंजा व मानोरा तहसील स्तर पर महोत्सव के लिए प्रतिक राउत ( 9284417807) से संपर्क करने का आह्वान तोटावार ने किया है़ 

ऑनलाइन किया जाएगा प्रसारण
 यह महोत्सव कोविड 19 के मार्गदर्शक सूचनाओं का पालन कर किया जाएगा है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से  किया जाएगा़  इसलिए महोत्सव के स्थान पर भीड़ न करते हुए  नागरिक व किसानों ने सहभागी होने का आहवान भी किया गया है़