लाभार्थियों के नामों की त्रृटियां सुधारने बढ़ाई समयावधि

वाशिम. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को तीन चरणों में दी जाने वाली सहायता वितरण नवंबर से उनके आधार कार्ड के संदर्भ में जानकारी के आधार पर किया जाएगा. जिससे किसान लाभार्थियों

Loading

वाशिम. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को तीन चरणों में दी जाने वाली सहायता वितरण नवंबर से उनके आधार कार्ड के संदर्भ में जानकारी के आधार पर किया जाएगा. जिससे किसान लाभार्थियों के योजना के लिए दिया गया नाम और उनके आधार कार्ड पर के नाम जुड़ना आवश्यक है़. जिले के 97,000 किसानों के आधार कार्ड पर अंकित नाम और योजना के लिए दिया गया नाम इनमें त्रुटियां पायी गई है़

अंतिम अवधि 15 दिसंबर

इन त्रुटिंयों की दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने 9 से 10 दिसंबर की समयावधि में विशेष मुहिम चलाई, जिसमें करीब 35,000 किसानों के नामों की त्रुटियां दूर हुई़. शेष 62,000 किसानों के नामों में रहनेवाली त्रुटीया दूर करने के लिए विशेष मुहिम को 15 दिसबंर तक अंतिम अवधि बढ़ाई गई है़. इसमें संबंधित किसान इन त्रुटिंयों की दुरुस्ती करे़ जिससे नवंबर से सहायता की किश्त शीघ्रता से मिल सके. नवंबर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सभी किश्त आधार संबंधित जानकारी के आधार पर किसानों को वितरित की जा सके. जिससे योजना के लिए दिया गया नाम और आधार कार्ड पर का नाम, नामों का क्रम, स्पेलिंग जुड़ना आवश्यक है़ उसी प्रकार से नाम, पिता का नाम व सरनेम का पहला अक्षर कैपिटल रहना आवश्यक है़ जिन किसानों के नामों में त्रुटी है़, ऐसे किसानों की गांवनिहाय सूची संबंधित गांवों में पटवारी मार्फत दर्शनी भागों में लगायी गई है़ जिन्होंने अब तक अपनी त्रुटि दूर नहीं की है़ ऐसे किसान 15 दिसंबर तक समीप के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर त्रुटियां दुरुस्त करने का आह्वान जिला प्रशासन ने किया है़.