kerala
File Photo

    Loading

    वाशिम. सोमवार की सुबह शहर के साथ परिसर में साफ मौसम रहा तो शाम 4 बजे से आसमान में काले बादल छाकर बदरीला मौसम बन गया़  जिससे तापमान में भारी गिरावट आकर गर्मी से राहत मिली है़  बारिश का मौसम बनने से सोमवार को रात में जोरदार बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है़  अगले चार से पांच दिनों तक राज्य भर में जोरदार बारिश होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए है़.

    गत शुक्रवार को जिले के मालेगांव, मंगरुलपीर तहसील में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी़. शनिवार को दोपहर के बाद जिले के वातावरण में बदलाव आकर रविवार की सुबह व शाम को जोरदार बारिश हुई. जिससे जिले के तापमान में भारी गिरावट आकर गर्मी से राहत मिली है. शनिवार को जिले का तापमान 39 डिसे था. लेकिन रविवार को दिन भर जिले भर में बदरीला मौसम छाया रहा़  तापमान भी 31 डिसे तक नीचे आ गया था़.

    इस दौरान सोमवार की शाम 4 बजे शहर के साथ परिसर में बिजली की गड़गड़ाट के साथ बारिश का मौसम बन गया है़  जिससे रात में अच्छी बारिश होने का अंदाज लगाया जा रहा है़