Amidst growing political tension, Maryam Nawaz said, 'The talks will take place only after the removal of the Imran government'

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में विपक्षी पार्टी (Opposition Party) पीएमएल-एन (PML-N) की नेता मरयम नवाज़ (Maryam Nawaz) ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि वह देश में राजनीतिक तनाव (Political Tensions) को कम करने के लिए सेना से बातचीत करने को तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत बंद दरवाजे में नहीं, बल्कि लोगों के सामने होनी चाहिए।

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरयम ने कहा कि कोई भी बातचीत इमरान खान (Imran Khan) सरकार को हटाने के बाद ही होगी। बीबीसी उर्दू को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “हम (फौज के साथ) बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत संवैधानिक रूपरेखा में होगी… साथ में ऐसी वार्ता लोगों के सामने होगी। हम छिपकर वार्ता नहीं करेंगे।”