Appointment of two women pilots for the first time in the history of Sri Lanka Air Force, India also appreciated
File Photo

Loading

कोलंबो: भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) वायु सेना (Air Force) के इतिहास में पहली बार दो महिला पायलटों (Women Pilots) की नियुक्ति ने लिए उसे बधाई दी है। भारतीय उच्चायोग ने यहां एक बयान में कहा कि फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officers) एडीपीएल गुणरत्ने और आरटी वीरावरादेना (ADPL Gunaratne and RT Weerawaradena) की सोमवार को नियुक्ति केवल श्रीलंका के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी खुशी और गौरव का क्षण है।

बयान में कहा गया,‘‘दोनों अधिकारियों को हैदराबाद में भारतीय वायु सेना की अकादमी में जुलाई 2018 से जून 2019 में 204वें पायलट कोर्स में प्रशिक्षित किया गया था।” बयान में कहा गया कि प्रशिक्षण भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सहयोग का सबसे मजबूत स्तंभ है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी दोनों पायलटों की नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी है।