Boat overturned near Libya: United Nations
Representative Picture

Loading

कुपांग (इंडोनेशिया). पूर्वी इंडोनेशिया में क्षमता से अधिक भरी मछली पकड़ने की एक नौका के डूबने की घटना में कम से कम दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लापता हो गये । हादसे के वक्त नौका में करीब 28 लोग सवार थे। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । स्थानीय तलाश एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी एमी फ्रीजर ने बताया कि आस-पास की नौकाओं पर सवार लोगों ने दो बच्चों का शव बरामद किया एवं 19 अन्य लोगों को बचा लिया है।

बचावकर्ता लापता सात अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। फ्रीजर ने बताया कि कासिह-25 नौका रविवार को कुपांग के ताबलोंग तट से निकलने के करीब एक घंटे बाद ही डूब गई । लकड़ी की नौका में 16 यात्री और 12 मुछआरे सवार थे। तेज हवा और दो मीटर ऊंची (6.5 फुट) लहर की चपेट में आने के बाद यह नौका पुकुफू स्ट्रेट में डूब गई। (एजेंसी)