Court hearing against the person who slapped French President Emmanuel Macron, may be jailed if proven guilty
File

Loading

पेरिस: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) में देरी को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद फ्रांस (France) सरकार ने अगले सप्ताह से स्वास्थ्यकर्मियों (Health Officials) को टीका (Vaccine) देने के काम में तेजी लाने का संकल्प जताया है।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने फ्रांस में टीकाकरण अभियान की धीमी शुरुआत को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद सरकार का पक्ष रखा है। मैक्रों ने नव वर्ष के पहले बृहस्पतिवार रात अपने संबोधन में वादा किया कि वह निजी तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि अभियान में आ रही बाधाएं खत्म की जाए।

राष्ट्रपति ने कहा कि वह ‘‘अनावश्यक” कारणों से अभियान की रफ्तार को धीमी नहीं होने देंगे और अवरोध को खत्म करने की दिशा में कदम उठाएंगे। मैक्रों के संबोधन के पहले स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया कि सोमवार से 50 साल या ज्यादा उम्र के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।

देश में पिछले रविवार को 78 वर्षीय व्यक्ति को टीके की खुराक के साथ अभियान शुरू हुआ था लेकिन अब तक कुछ ही लोगों का टीकाकरण हुआ है।