Hurricane 'beta' hits Texas coast
File

Loading

ह्यूस्टन: उष्णकटिबंधीय तूफान (Tropical Storm) ‘बीटा’ (Beta) सेामवार देर रात टेक्सास (Texas) के तट पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केन्द्र ने बताया कि तूफान ने टेक्सास के पोर्ट ओ-कोन्नोर से करीब आठ किलोमीटर दूर उत्तर में दस्तक दी। इस दौरान 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इस साल महाद्वीपीय अमेरिका (America) में पहुंचने वाला ‘बीटा’ नौंवां तूफान है।

‘बीटा’ के कारण इलाके में कितनी बारिश हो सकती है इसका कोई अंदाजा नहीं है। ह्यूस्टन-गैलवेस्टन कार्यालय में राष्ट्रीय मौसम सेवा के एक मौसम वैज्ञानिक डैन रेइली ने कहा,‘‘ यह अभी शायद पूर्वानुमान लगाने का सबसे अनिश्चित हिस्सा है।”

पहले करीब 20 इंच (51 सेंटीमीटर) बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था जिसे बाद में सोमवार को घटाकर 15 इंच (38 सेंटीमीटर) कर दिया गया। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोमवार को ‘बीटा’ के यहां पहुंचने से पहले टेक्सास काउंटी के 29 शहरों के लिए आपदा की चेतावनी की घोषणा की थी।