The constitutionality of impeachment action on Trump has been stamped, know the complete voting data

Loading

वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) की स्पीकर नैंनी पेलोसी (Speaker Nancy Pelosi) ने कहा है कि सदन देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ महाभियोग चलाने वाला विधेयक (Bill) लाने की ‘‘कार्यवाही करेगा”। पेलोसी ने अपने सहकर्मियों को रविवार रात को भेजे एक पत्र में यह घोषणा की।

अगर महाभियोग प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में पारित हो जाता है तो यह सुनवाई के लिए सीनेट जाएगा। सीनेट में सदस्य जूरी की तरह काम करेंगे और ट्रंप को बरी करने या दोषी ठहराने के लिए मतदान करेंगे। अगर ट्रंप को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा और उनका स्थान उपराष्ट्रपति लेंगे जो फिलहाल माइक पेंस (Mike Pence) हैं।

उल्लेखनीय है कि कैपिटल बिल्डिंग (Capitol Building) (अमेरिकी संसद भवन) में ट्रंप के समर्थकों (Trump Supporters) ने धावा बोला था और हिंसा (Violence) की थी जिसमें कैपिटल पुलिस के एक अधिकारी तथा चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग उठने लगी है।