Drugs Case: Drugs were allegedly being used in this actress's birthday party in Mumbai's Five Star Hotel, police arrested
Representative Image

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने मादक तस्करी के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह एक ट्रक में करीब 1,000 किलोग्राम गांजा लेकर कनाडा से अमेरिका आ रहा था। पिछले एक पखवाड़े में यह तीसरा भारतीय है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। अपराध साबित होने पर कम से कम 10 साल और अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है।

अधिकारी ने बताया कि प्रबजोत नागरा (26) पीस ब्रिज पोर्ट से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी 25 जून की आधी रात से ठीक पहले हुई। वह जो ट्रक चला रहा था, उसका लाइसेंस नंबर कनाडा के ओन्टारियो का है। एक ई-घोषणा पत्र के अनुसार ट्रक में 55 कंटेनर थे। ट्रक की ‘एक्स-रे’ जांच की गई, जिसमें ट्रक में कुछ संदिग्ध दिखा। इसके बाद ट्रक की पीस ब्रिज गोदाम में पूरी तरह जांच की गई और उसमें से करीब 8,320 पैकेड मिले, जिसमें से करीब 9,472 पौंड गांजा बरामद हुआ।(एजेंसी)