In the midst of the Corona crisis, the 43rd anniversary of the Islamic Revolution is being celebrated in Iran
File

Loading

तेहरान: ईरान ने व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पूर्व विशेषज्ञ पर रविवार को सांकेतिक प्रतिबंध लगाए। समाचार एजेंसी आईआरएनए की खबर के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि रिचर्ड गोल्डबर्ग पर ‘‘इस्लामिक गणतंत्र तथा उसके नागरिकों के हितों के खिलाफ अमेरिकी आर्थिक आतंकवाद” में उनकी भूमिका के चलते ये प्रतिबंध लगाए गए हैं।

वक्तव्य के मुताबिक इन पाबंदियों के तहत गोल्डबर्ग को ईरान का वीजा नहीं मिल सकेगा और वह ईरान के वित्तीय संस्थानों में खाते नहीं खोल पाएंगे। वह ईरान के प्रतिष्ठानों के साथ किसी भी तरह का वित्तीय लेनदेन भी नहीं कर सकेंगे। गोल्डबर्ग ईरान के खिलाफ सख्त पाबंदियों के पैरोकार रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वह बीती जनवरी तक ईरान संबंधी मुद्दों पर काम कर रहे थे।  (एजेंसी)