Italy extended partial lockdown, in Naples and Florence city 'Red Zone'

Loading

नेपल्स (इटली): इटली (Italy) के नेपल्स और फ्लोरेन्स (Naples and Florence) शहरों समेत कई क्षेत्रों को शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) ‘रेड ज़ोन’ (Red Zone) घोषित किया गया। देश में बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे वहां अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (National Health Institute) के निदेशक जी रेज्जा ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो बेहद चिंताजनक है इसलिए सख्त उपाय किए गए है।

इटली में संक्रमण के नए मामलों की दर प्रति 1,00,000 लोगों पर 650 तक पहुंच गई। इटली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लगभग 41,000 नए मामले आए और इस महामारी से 550 लोगों की मौत हो गई। देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 44,139 हो गई जबकि अब तक संक्रमण के कुल 11 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।