palestine
Pic- CFR

    Loading

    यरुशलम. यरुशलम (Jerusalem) के पुराने शहर के बाहर इजराइली पुलिस और प्रदर्शन कर रहे फलस्तीन के सैकड़ों लोगों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने स्टन ग्रेनेड छोड़े और पानी की बौछार की। पिछले सप्ताह रमजान का महीना शुरू होने के बाद से लगभग हर शाम ऐसी झड़पें हो रही हैं।

    फलस्तीनियों का कहना है कि सामान्य तौर पर हर साल रमजान के महीने मे शाम को वे लोग पुराने शहर के दमिश्क गेट के पास जमा होते हैं लेकिन इस साल इजराइली पुलिस ने लोगों को दूर रखने के लिए अवरोधक लगा दिए हैं। पुलिस के इस कदम से मुसलमान बहुत खफा हैं क्योंकि रमजान के महीने में इफ्तार के लिए सभी लोग पुराने शहर के बाहर मिला करते थे।वहीं पुलिस ने आरोप लगाया है कि भीड़ अव्यवस्था फैला रही है और सुरक्षा बलों पर पथराव कर रही है।