Pakistan again furious over Kashmir, Imran Khan said - the country will not restore relations with India till the decision on Article 370 is reversed

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सीमा के महीनों तक बंद रहने के बाद अफगानिस्तान के साथ दो और महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग खोले हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आवागमन की 18 चौकियां हैं। इस साल की शुरुआत में देश में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने ईरान और अफगानिस्तान के साथ सीमा के सभी प्रवेश मार्ग बंद कर दिये थे।

अफगानिस्तान के लिये पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक ने शनिवार को कहा कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले में अंगोर और कुर्रम जिले में खारलाची परस्पर व्यापार बढ़ाने को खोल दिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, “व्यापार को पाक-अफगान संबंधों और सीमा के दोनों ओर के क्षेत्रों की समृद्धि का मुख्य आधार होना चाहिये।” अंगोर अड्डा को शुक्रवार को चालू किया गया था और खारलाची को निर्धारित तिथि से दो दिन पहले शनिवार को फिर से खोल दिया गया।(एजेंसी)