Pakistan International Airlines sack 63 fake degree holder employees

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने फर्जी डिग्री, गबन और ड्यूटी से नदारद रहने के चलते अपने 63 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। इसमें पांच पायलट भी शामिल हैं। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला खान ने कहा कि जिन पांच पायलटों को हटाया गया है उनके पास जाली लाइसेंस था। सभी कर्मचारियों को कानूनी तरीके से हटाया गया है।

खान ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि 28 कर्मचारियों को फर्जी शैक्षिक डिग्री, 27 को नोटिस दिए जाने के बावजूट ड्यूटी से नदारद रहने के लिए हटाया गया है। इसके अलावा दो कर्मचारियों को गबन के आरोपों पर और एक कर्मचारी को अयोग्य होने के चलते हटाया गया है। पीआईए ने काम के लिए मना करने से चार कर्मचारियों को पदावनत किया है।

वहीं मानक परिचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के लिए तीन कर्मचारियों की वेतनवृद्धि को रोक दिया है। पिछले महीने संघीय कैबिनेट के आदेश पर कंपनी ने 17 पायलटों को बर्खास्त कर दिया था। इसमें 12 विमान कैप्टन और पांच सहयोगी कैप्टन (फर्स्ट ऑफीसर) थे। (एजेंसी)