America, Pakistan
FILE- PHOTO

    Loading

    वाशिंगटन. व्हाइट हाउस ने बताया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खतरे (Terrorist Attack) तथा अफगान शांति प्रक्रिया (Afghan Peace Process) को लेकर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सेना की खुफिया इकाई तथा कूटनीतिक माध्यमों से रचनात्मक चर्चा हुई है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन (Jack Sullivan)ने बताया कि अगले हफ्ते होने जा रही नाटो की बैठक में शांति प्रक्रिया एक अहम मुद्दा होगा।

    उन्होंने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सेना की खुफिया इकाई तथा कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान तथा हमारे बीच अमेरिका की क्षमताओं के भविष्य को लेकर केवल सकारात्मक चर्चा हुई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकेगी कि अफगानिस्तान फिर से अल-कायदा या आईएसआईएस या किसी भी अन्य आतंकवादी समूह के लिए ऐसा आधार न बन जाए जहां से वह अमेरिका पर हमला कर सके।” सुलिवन ने पाकिस्तान के साथ हुई चर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।(एजेंसी)