डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट न्यूयॉर्क के अस्पताल में भर्ती

Loading

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप (Robert S. Trump)को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी मिली। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ज्यूड डीरे के अनुसार, राष्ट्रपति शुक्रवार को मैनहट्टन के एक अस्पताल में अपने 72 वर्षीय भाई से मिल सकते हैं। व्हाइट हाउस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि रॉबर्ट ट्रंप को अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया है।

रॉबर्ट ट्रंप (Robert S. Trump)ने हाल ही में ट्रंप परिवार की ओर से एक मुकदमा दायर किया था जिसमें राष्ट्रपति की भतीजी मैरी की ‘‘टू मच एंड नेवर एनफ” नाम की पुस्तक का प्रकाशन बंद करने की मांग की गई थी। राष्ट्रपति ने कहा था कि मैरी ने ट्रंप परिवार के साथ किसी आर्थिक निपटान के संबंध में गोपनीयता के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और यह उसका उल्लंघन है। (एजेंसी)