UN calls emergency meeting amid Russia-Ukraine tensions, UN chief urges Putin to 'solve issues peacefully'
File

Loading

मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने मंगलवार को कहा कि रूस जैसे देशों के खिलाफ लगे ‘‘अवैध प्रतिबंधों” को समाप्त करने से कोरोना वायरस से प्रभावित हुई वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global economy) को फिर से बढ़ावा मिल सकता है। पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए अपने भाषण में महामारी के खिलाफ मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ (UN’s 75th anniversary) के मौके पर आयोजित महासभा में कहा कि देशों को वायरस और अन्य वैश्विक समस्याओं से लड़ने के लिए बेहतर तरीके से मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “वैश्विक व्यापार को बाधाओं और गैरजरूरी प्रतिबंधों से मुक्त करके वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से उठाने और बेरोजगारी को कम करने में बहुत मदद मिलेगी।” पुतिन रूस पर यूरोप और अमेरिका द्वारा लगाये गए प्रतिबंधों को हटवाने के लिए वर्षों से प्रयासरत हैं। (एजेंसी)