Sri Lanka included China's corona vaccine in its corona vaccination campaign, Chinese corona vaccine given to Chinese nationals
Representative Image

    Loading

    कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के अधिकारियों ने सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत देश में मौजूद हजारों चीनी नागरिकों (Chinese Nationals) को चीन (China) से दान में मिले एक चीनी कंपनी के टीके (Vaccine) की खुराक दी। श्रीलंका को पिछले सप्ताह 600,000 टीके की खुराक दान में मिली थी लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (WHO) से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण श्रीलंकाई नागरिकों पर इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था।

    अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न परियोजनों में 4,000 से अधिक चीनी नागरिक काम कर रहे हैं। श्रीलंका जनवरी से 903,000 से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके का इस्तेमाल कर रहा है। श्रीलंका की रूसी टीका स्पूतनिक-5 की 70 लाख खुराक खरीदने की भी योजना है।