Xi Jinping's critic sentenced to 18 years in prison for corruption

Loading

बीजिंग: चीन (China) में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से निपटने के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jingping) के तौर-तरीके की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने वाले एक सरकारी संपदा कंपनी के पूर्व अध्यक्ष को मंगलवार को भ्रष्टाचार (Corruption) के एक मामले में 18 साल की कैद की सजा सुनायी गयी। सरकार ने इस फैसले की घोषणा की।

रेन झिकियांग (Ren Zhiqiang) सेंसरशिप (Censorship) और अन्य संवेदनशील विषयों पर बोलने को लेकर चर्चा में आ गये थे। उनका एक ऑनलाइन आलेख प्रकाशित हुआ था जिसमें शी पर इस महामारी से ढंग से नहीं निपटने का आरोप लगाया गया। उसके बाद वह मार्च से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आये।

एक स्थानीय अदालत ने रेन (69) को भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, गबन और पद के दुरूपयोग का दोषी ठहराया। हुआयुआन ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी उपसचिव को जुलाई में सत्तारूढ़ पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।