Qin Gang

Loading

बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) को पद से हटा दिया गया और उनकी जगह वांग यी (Wang Yi ) को विदेश मंत्री की जिम्मा सौंपा गया है। करीब एक महीने से ‘लापता’ चल रहे किन गांग को ड्रैगन ने मंगलवार (25 जुलाई) को पदमुक्त कर दिया है।  

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन की शीर्ष विधायिका ने आपराधिक कानून संशोधन के मसौदे और आधिकारिक नियुक्ति और निष्कासन पर निर्णय की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक सत्र बुलाया। इस बैठक में किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया है और वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है।

चीनी मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, किन गैंग महिला पत्रकार से संबंध होने के कारण काफी समय से लापता हैं।  उन्हें आखिरी बार 25 जून को रूस के विदेश मामलों के उप मंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच के साथ बैठक को दौरान देखा गया था। हालांकि, चीन के विदेष मंत्रालय ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि गैंग को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है इस कारण वो नहीं दिख रहे हैं।