Hindu temple in California vandalized pro-Khalistani slogans written on walls
कैलिफोनिर्या के नेवार्क इलाके में स्थित हिंदू मंदिर का परिसर

Loading

नेवार्क: युनाइटेड स्टेट अमेरिका के कैलिफोनिर्या में नेवार्क इलाके में स्थित एक हिंदू मंदिर परिसर पर हमला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और  इसकी दिवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए।  न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ किया है।  घटना के संबंध में नेवार्क पुलिस ने गहन जांच का आश्वासन दिया है।

भारत का महावाणिज्य दूतावास ने कड़ी निंदा की

सैन फ्रांसिस्को में भारत का महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। हमने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है। 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। ऐसी घटनाएं अमेरिका के साथ-साथ इसके पड़ोसी देश कनाडा में भी  ऐसी घटना पहले हो चुकी हैं। हाल ही में कनाडा के सरे शहर में एक मंदिर में आधी रात को चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की थी।