Representational Photo
Representational Photo

    Loading

    सिंगापुर: सिंगापुर (Singapore) में भारतीय मूल (Indian Origin) की एक महिला (Woman) को सांस की बीमारी का पता चलने और चिकित्सा प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद भी उसने कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के लिए घर में रहने के नियम का पालन नहीं किया जिसके लिए उसे मंगलवार को 13 दिन की जेल (Jail) की सजा सुनाई गई है।

    कानून के तहत ‘एक्यूट अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन’ से पीड़ित लोगों को तब तक घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है जब तक उनकी कोविड-19 जांच ‘निगेटिव’ नहीं पायी जाती।

    ‘टुडे’ अखबार की खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय जननी कलेचेलवम, दो दिन बाद कोविड जांच कराने के बजाय घर से बाहर निकलकर मॉल में गई और अपने दोस्त के घर गई।

    खबर के अनुसार, महिला की जांच में अंततः संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। मंगलवार को अभियोजन पक्ष ने उसके लिए दो सप्ताह जेल की सजा का अनुरोध किया।