Russia's attack on Ukraine continues, Joe Biden said - attack is an attack on Europe, global peace
File

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी 20 अगस्त को विस्कांसिन के मिल्वॉकी शहर में डेमोक्रटिक पार्टी के सम्मेलन में औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवार के रुप में नामांकन स्वीकार करेंगे। आयोजकों ने इस चार दिवसीय कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण की घोषणा की। तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में 77 वर्षीय बाइडेन मौजूदा राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार 74 वर्षीय ट्रंप को चुनौती देंगे। हालिया चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी बाइडेन से औसतन आठ प्रतिशत पीछे हैं।

कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन कमेटी(डीएनसीसी) ने बुधवार को सम्मेलन के मिल्वॉकी से ऑनलाइन प्रसारण की घोषणा की ताकि सभी देशवासी इसे देख सकें। डीएनडीसी ने कहा कि सम्मेलन में डेमोक्रेट बाइडेन को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार नामांकित करेंगे। राष्ट्रपति चुनावों के लिए बाइडेन के अभियान प्रबंधक जेन ऑमेल डिलन ने कहा कि मिल्वॉकी में नामांकन स्वीकार कर उपराष्ट्रपति बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति शासन को खत्म करने की ओर एक और कदम बढ़ाएंगे।(एजेंसी)