Thane, chemical factory, explosions
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नई दिल्ली: पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो (Eastern Democratic Republic of Congo) में बड़ा हमला (Attack) हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के एक विस्थापित लोगों के शिविर पर बुधवार सुबह को एक बड़ा हमला हुआ है। घटना में कम से 60 लोगों के मारे जाने की खबर है। 

    न्यूज़ एजेंसी रायटर्स ने एक स्थानीय एनजीओ (NGO) और प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया है कि, इलाके में विस्थापित लोगों के लिए मौजूद एक शिविर पर मिलिशिया के हमले में 60 लोग मारे गए। 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, कांगो के इटुरी प्रांत के पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य के सावो विस्थापित लोगों पर हमले (Militia Attack) में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है।