Terrorists
Representative Picture

Loading

नई दिल्ली/डकार: उत्तरी बुर्कीना फासो (northern Burkina Faso) में सेना की वर्दी पहनकर आए हमलावरों ने कम से कम 60 लोगों की हत्या कर दी। बुर्कीना फासो के अभियोजक लामिने त्रोरे ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह घटना यतेंगा प्रांत (Yatenga province) के बरगा इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

अलकायदा और इस्लामिक स्टेट (al-Qaeda and the Islamic State) समूह से जुड़े आतंकवादी बुर्कीना फासो में सात साल से बार-बार हमले करते रहे हैं जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं और लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। कभी इस देश में शांति हुआ करती थी लेकिन अब यह अस्थिर और विभाजित है जहां पिछले साल दो बार तख्तापलट हुआ। (एजेंसी)