इडा का तांडव (Photo Credits-Twitter Video Grab)
इडा का तांडव (Photo Credits-Twitter Video Grab)

    Loading

    नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में तूफान इडा (New York Storm Ida) का तांडव जारी है। यहां भारी बारिश और बाढ़ के कारण 41 लोगों की मौत हुई है। बाढ़ के कारण कई गाडियां पानी में डूब गई हैं। जबकि लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो न्यूयॉर्क शहर में आए तांडव को दिखा रही है। 

    ज्ञात हो कि तूफान इडा के कारण बाढ़ के चलते बेसमेंट में फंस जाने के कारण न्यूयॉर्क शहर में आठ लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि पुलिस प्रवक्ता ने की है। मरने वालों की संख्या 41 पहुंच गई है। इडा के तांडव को देखते हुए न्यूयॉर्क शहर और प्रांत के बाकी हिस्सों में इमरजेंसी की स्थिति का ऐलान किया गया है। 

    न्यूयॉर्क में तूफान इडा के चलते अब तक 41 लोगों की मौत-

    इडा के कारण भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात-

    उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क में इडा के बाद हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने सभी सेवाओं को निलंबित करना पड़ा है। शहर और उसके आस-पास की प्रमुख सड़कों पर पानी इतना भर गया की लोग एक जगह से दूसरे जगह नहीं जा पा रहे हैं।