balochistan
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Social Media )

    Loading

    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के बलूचिस्तान (Balochistan) में आज यानी रविवार सुबह एक बस खाई में गिर गई है। वहीं इस इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई है। इधर पाकिस्तानी मीडिया डॉन  की रिपोर्ट के मुताबिक, उक्त हादसा लसबेला जिले में घटित हुआ है। 

    जानकारी के मुताबिक बस में करीब 48 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी। इसके बाद वो ब्रिज के पिलर से टकराकर खाई में गिर गई। अब तक एक महिला और एक बच्चे समेत फिलहाल 3 लोगों को बचाया गया है।

    मिली खबर के मुताबिक उक्त बस तेज रफ्तार की वजह से लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय बस ब्रिज के पिल्लर से जा टकरा गई। बस बाद में एक खाई में गिरी और फिर उसमें आग लग गई है। वहीं  स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस बीच, एधी फाउंडेशन के साद एधी ने बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 17 शव निकलें जा चुके हैं और उन्हें पास के ही अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान जारी है।

    All Video: Twitter