Iran Flight Threat

Loading

हैम्बर्ग. ईरान (Iran) के तेहरान (Tehran) से आ रहे एक विमान पर हमले की धमकी (Threat) के बाद, जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट (Hamburg airport) पर टेक-ऑफ और लैंडिंग ऑपरेशन दोपहर 12 बजे से पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक धमकी एक ईमेल से मिली।

पुलिस के मुताबिक, संघीय पुलिस को आज सुबह ईमेल से एक ईरानी हवाई जहाज पर हमले की धमकी मिली। तेहरान से 198 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों के साथ एक विमान लगभग 12.20 बजे हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा। इसके बाद यात्रियों, चालक दल और विमान और उसमें मौजूद सामान की तलाशी ली गई। हालांकि, इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.40 बजे के बाद से उत्तरी जर्मनी में हवाई अड्डे पर कोई टेक-ऑफ या लैंडिंग नहीं हुई है। लेकिन 90 मिनट बाद, दोपहर 2 बजे के आसपास यातायात फिर से शुरू हो गया।