Representative Image
Representative Image

    Loading

    तिवाउने (सेनेगल): अफ्रीकी देश सेनेगल में एक अस्पताल की नवजात इकाई में आग लगने से 11 शिशुओं की मौत हो गई। राष्ट्रपति मैकी सैल ने यह जानकारी दी। सैल ने बताया कि हादसे में केवल तीन शिशुओं को बचाया जा सका। उन्होंने बृहस्पतिवार से तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का आह्नान किया।

    आग बुधवार रात राजधानी डकार से 120 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वी तिवाउने शहर के अब्दुल अजीज सई दबाख अस्पताल में लगी। प्रत्यक्षदर्शी ममदौ मबाये ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अस्पताल के अंदर की स्थिति “भयानक” थी, हर तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार नजर आ रहा था। 

    वहीं, हादसे में अपने शिशु को खोने वाले मुस्तफा सिस्से ने कहा कि वह अब तक नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं कि उनका बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा। मेयर डेम्बा डीओप के मुताबिक, अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। स्थानीय मीडिया ने आंतरिक मंत्री एंटोनी डियोम के हवाले से कहा कि अधिकारी अस्पताल की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की सुरक्षा का जायजा लेंगे। (एजेंसी)