मारेगांव तहसील में फिर मिले 5 पाजिटिव

Loading

मारेगांव. मारेगांव तहसील में दिन ब दिन कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोप तेजी से बढ रहा है. स्वास्थ्य विभाग को 21 सितंबर को मिली जानकारी अनुसार फिर 5 पाजिटिव मरीज मिले है. इनमें मारेगाव, पिसगाव,रोहपट,कांनडा गांव का समावेश है. तहसील में अब एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 22 पर जा पहुंची है. इनमें मारेगाव 1 पुरुष ,रोहपट 1 महिला, कानडा 1 पुरुष यहां से प्रत्येकी एक-एक तो पिसगाव की 2 महिला ऐसे नये मामले सामने आए है.

तहसील में कुल 51 पाजिटिव मिले है. इनमें से 29 मरीज कोविड सेंटर में उपचार लेकर स्वस्थ हुए तो पुराने 17 और आज के 5 ऐसे कुल 22 एक्टिव मरीज उपचार ले रहें है. रैपीड टेस्ट द्वारा 726 तो आरटीपीसीआर द्वारा 539 ऐसे 1265 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई है. 21 सितंबर को  मारेगाव, कानडा,रोहपट, पिसगाव इस गांव में पाए गए कोरोना पाजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में आनेवाले लोगों को ट्रेस करना व उनके घर परीसर सील करने का प्रक्रिया चल रही है.