ST bus service in rural areas from today
File Photo

Loading

यवतमाल. आम यात्रीयों के लिए जीवनवाहिनी बनी एसटी बस यात्रा के लिए शुरू करें इस मांग के लिए वंचित बहुजन आघाडी ने यवतमाल बसस्टैंड के सामने डफडे बजाव आंदोलन किया. 25 मार्च से कोरोना का फैलाव रोकने के लिए देशभर कई उपाययोजनाए की गई. इसमें सार्वजनिक यातायात बंद की गई. ऑफिस, दुकान, हॉटेल्स, मार्केट आदि बंद किए गए. ताकि लोगों का आपस में संपर्क ना आए. गत चार माह में कोरोना प्रसार का अभ्यास करने के बाद कोरोना प्रतिबंध के लिए उचित उपाय योजना जरूरी है, ऐसा ज्ञापन वंचित बहुजन आघाडी ने दिया है.

कई लोगों के व्यवहार बंद होने से उनपर भुकमरी की नौबत आयी है, इन लोगों के रोजगार, उद्योग व्यवसाय शुरू करना जरूरी है. कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था संकट में है. 80 फिसदी से अधिक जनसंख्या बेरोजगार हुई है. गत चार माह का जायजा लेकर सरकार उचित निर्णय ले ऐसी मांग वंचित बहुजन आघाडी ने की है. कोरोना रोकने के लिए जो स्वास्थ्य संबंधी  सुरक्षा के नियम है उनका पालन कर सभी व्यवहार शुरू करें ऐसी मांग वंचित बहुजन आघाडी ने की है.  एसटी बस, बेस्ट और सभी शहरों की सार्वजनिक यातायात सेवा सरकार ने तुरंत शुरू करें ऐसी मांग की गई. इस आंदोलन में  जिलाध्यक्ष जितेश राठोड, राजा गणवीर ने डफडी बजाई. इस समय धनंजय गायकवाड, धम्मवती वासनिक, पुष्पक शिरसाट आदी उपस्थित थे.