वणी-करंजी राज्य महामार्ग किनारे बडी झाडियां

  • दुर्घटनाओं की बढी संभावनाए,

Loading

मारेगांव. वणी से करंजी राजमार्ग पर सडक किनारे झाडियां बढने की वजह से वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. चार दिन पूर्व बोटोनी गांव के पास कार-दुपहिया की दुर्घटना इसी वजह से होने की बात सामने आयी है. सडक किनारे उगनेवाले पेड, पौंधों की वजह से सामने आनेवाला वाहन दिखाई नहीं देते है, जिसके चलते अक्सर यहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. 

दूसरी ओर करंजी टोल नाके पर वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है, लेकिन वाहन चालकों कोई सडक संबंधित कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. जबकि सडक की मरम्मत करना, सडक किनारे साइडिंग पट्टी को क्लियर करना, रास्ते के गड्ढों की मरम्मत करने की जिम्मेदारी टोल चलानेवालों पर होती है, फिर भी सडक के गड्ढों को डामरगिट्टी के अलावा मुरुम से राजय महामार्ग के गड्ढों को बुझाया जा रहा है. जिससे इस महामार्ग से यातायात करनेवाले नागरिकों ने समस्या को हल करने एवं ठिक से सडक की मरम्मत करने की मांग की है.