COVID Vaccine

    Loading

    यवतमाल. जिले में अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है. जिले को टीकों के एक अल्प भंडार के बावजूद शनिवार रात 12,000 टीकाकरण किये गए. जिले में कोरोना निवारक टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ. जिले को अब तक कोविशिल्ड वैक्सीन के 1 लाख 35 हजार टीके मिले और कोविसिन की 18800 टीके मिले. जिले में अब तक 1 लाख 56 हजार 176 नागरिक पंजीकृत हो चुके हैं. इनमें से 22,818 स्वास्थ्य विभाग के साथ पंजीकृत थे.

    जिले में 20,661 फ्रंटलाइन कार्यकर्ता पंजीकृत हैं. जिनमें से 16397 को पहली टीका दिया गया. 5,585 को दूसरे चरण में टीका लगा. 45 वर्ष से ऊपर के पंजीकृत नागरिकों की संख्या 1 लाख 12 हजार 692 है. जिनमें से 1 लाख 4 हजार 705 लोगों को पहली टीका और 2055 लोगों को दूसरा टीका है. जिलाधिकारी अमोल येडगे ने 45 वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिकों से तुरंत टीकाकरण करने की अपील की है.