वरली मटका अड्डे मारा छापा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी ने की कार्रवाई

Loading

पुसद. खंडाला पुलिस थाना अंतर्गत अवैध तरीके से चोरी छिपे वरली मटका जुआ खेल चलने की गुप्त जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी को मिली थी. जिसके तहत उपविभागीय पुलिस अधिकारी अपने दल के साथ छापामार कार्रवाई कर 18 हजार रुपए की सामग्री जब्त की. यह कार्रवाई 31 अक्तूबर की दोपहर की गई. इस छापे में वरली मटका चलानेवाले को रंगेहाथ पकडा गया.

सूत्रों के अनुसार खंडाला पुलिस ने 31 अक्तूबर की दोपहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनुराग जैन के मार्गदर्शन में मिली गुप्त जानकारी के आधार पर बेलोरा ग्रामपंचायत क्षेत्र अंतर्गत मिलन नाईक नाम का वरली मटका जुआ खेल शुरू है, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसके आधार पर बेलोरा के  अब्दुल नईम, संजय चव्हान, अभिषेक इंगले, विशाल गुल्हाने दल ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी  शेख गौसुल शेख ईब्राहीम निवासी बेलोरा को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. उसकी तलाशी लेने पर वरली मटका सामग्री व नगद 5 हजार 290 व एक मोबाईल ऐसा कुल 17हजार 290 रुपए की सामग्री जब्त की. आरोपी के खिलाफ खंडाला पुलिस थाने में धारा 12(अ) मुंबई जुआ कानून के तहत लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज किया. अधिक जांच खंडाला पुलिस थाने अंतर्गत क्षेत्र में शुरू की गई है.