16.1 lakh quintals Bought cotton, bought a record of white gold
File Photo

Loading

यवतमाल. पालकमंत्री संजय राठौड़ ने बोगस पंजीयन अथवा दूसरों का कपास स्वयं के नाम पर अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए हैं. जिले के किसानों का कपास युध्दस्तर पर खरीदने के निर्देश सहकार विभाग, काटन फेडरेशन, सीसीआय को दिए गए हैं. जिले में कोरोना के बाद पंजीकृत किए किसानों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. उनके घर में कितना कपास है इसकी जानकारी ली जा रही है. वे जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित सभा में बोल रहे थे. इस समय जिलाधिकारी एम. डी. सिंह, जिला उपनिबंधक रमेश कटके, अकोला सीसीआय के अजयकुमार और कपास पणन महासंघ के महाजन उपस्थित थे.

खरीदी को दें प्राथमिकता
पालकमंत्री ने कहा कि जिले के किसानों का कपास खरीदने को प्राथमिकता दें, अन्य जिलों से बिक्री के लिए आनेवाले कापस को रोकने के लिए जिलाबंदी करें तथा अब तक खरीदी किए सभी किसानों की सुचि सीसीआय और फेडरेशन द्वारा लें. इस आधार पर तहसीलदार, सहाय्यक निबंधक, तहसील कृषि अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी. इस जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों पर तथा व्यापारियों से सांठगाठ करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.