हर तहसील से अधिक से अधिक सैम्पल जांच के लिए भेजे- जिलाधिकारी सिंह

  • संदग्धिों की टेस्ट निगेटिव आयी तो कोवीड सेंटर से मिलेगी छुट्टी

Loading

यवतमाल.  जिले में प्लाझ्मा थेरीपी के लिए प्लॉझ्मा संकलन प्रारंभ किया गयाहै. साथही कोरोना विषाणु सैम्पल की जांच को गति मिलने के लिए जिले में और एक एक टेस्टींग मशीन ली जाएगी. लेकिन हर तहसील में सैमलप संकलन को गति दी जाए, रोज कम से कम 25 अथवा इससे अधिक सैम्पल जांच के लिए भेजे ऐसी सूचना जिलाधिकारी एम.डी.सिंह द्वारा दी गई है. नियोजन सभागृह में आयोजित सभा में बोल रहे थे. इस समय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जलज शर्मा, पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर जिलाधिकारी सुनिल महेंद्रीकर, वैद्यकीय महाविद्यालय के  अधीष्ठाता डा.आर.पी. सिंग, कोरोना नियंत्रण समन्वयक डा. मिलींद कांबले, जिला शल्यचिकित्सक डा. तरंगतुषार वारे, निवासी उपजिलाधिकारी ललीतकुमार व-हाडे प्रमुखता से उपस्थित थे.   

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि  कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के प्रत्यक्ष संपर्क में  न आए तथापि केवल संपर्क का संदेह के रूप में कोवीड केअर सेंटर में दाखिल कराए गए को-मॉरबीड (पहले से व्याधीग्रस्त) नागरिकों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया. फिर भी उन्हे 7 दिनों तक कोवीड केअर सेंटर में रखा जा रहा था. अब उन्हे कोवीड सेंटर से तुरंत छुट्टी देने का निर्णय ले ऐसे निर्देश जिलाधिकारी सिंह ने दिए है. इस समय पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार ने कोवीड केअर सेंटर में हाय रिस्क और लो रिस्क के सभी मरिज एकही जगह रखे जाने से नागरिक कोवीड केअर सेंटर में दाखिल होने डर रहे है. इसलिए जिलाधिकारी सिंह ने सभी कोवीड केअर सेंटर में  हाय रिस्क, लो रिस्क नुसार वर्गीकरण कर नागरिकों को सुरक्षीत दुरी से अलग रखने की सुचना की.

सरकार के नए निर्देश नुसार जिलाधिकारी के जिले में लॉकडाऊन के सभी अधिकार दिए गए है. नियम न पालनेवाले नागरिकों को स्वयंअनुशासन की जानकारी दे, जरूरत पडने पर कार्रवाई करें, साथही अत्यावश्यक सेवा शुरू रहेगी इस ओर ध्यान देने की बात उन्होने कही. इससे पहले अधष्ठिाता आर.पी.सिंग ने ठिक हुए मरिजों को प्लास्माथेरेपी के लिए प्लास्मा देने के लिए प्रोत्साहीत करने का आह्वान किया. तो कोरोना नियंत्रण समन्वयक डा. मिलींद कांबले ने कोरोना मरिज गंभीर स्थिति में जाने के पहले अस्पताल में लाया तो मृत्यू दर कम हो सकता है ऐसा बताया. सभा का प्रेझेंटेशन निवासी उपजिलाधिकारी ललीतकुमार व-हाडे ने किया. इस समय कोरोना एक्टीव्ह पाजिटिव मरिज होनेवाले तहसील के उपविभागीय अधिकारी, तहसिलदार, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, नगरपालीका के  मुख्याधिकारी समेत विविध विभाग के  अधिकारी उपस्थित थे.