Animal Smuggling in yavatmal

Loading

पांढरकवडा. कंटेनर से जानवरों की तस्करी करनेवाला गिरोह का पांढरकवडा पुलिस ने पर्दाफाश की. इस समय 57 मवेशियों को बचाया गया. साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर ट्रक समेत 22 लाख 7 हजार 600 रुपए की सामग्री जब्त की गई. यह कार्रवाई 14 नवंबर की दोपहर पिंपलखुटी चेक पोस्ट पर की गई.

इस मामले में जाकीर मोहम्मद जहीर (45), क्लीनर मुस्तकीम क. खां, (23) आरीफ खां फुरसत खां. (30), जाबेर खां राउफ खां (20) निवासी सभी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरटीओ चेक पोस्ट के कर्मचारियों को पिंपलखुटी चेक पोस्ट पर जानवरों की तस्करी करनेवाला एक कंटेनर मिला. इसबीच, इसकी गुप्त सूचना पांढरकवडा पुलिस को दी. जिसके तहत पुलिस ने पंचों के समक्ष घटनास्थल पहुंचकर वाहन चालक से पूछताछ की और कंटेनर की तलाशी ली.

Cow Smuggling

इस समय कंटेनर में 60 में से तीन जानवर जानवरों की बिना चारे पानी दम घुटने से मर गए. पुलिस ने 57 जानवरों की जिवनदान दिया. सभी मवेशियों को कत्तल के लिए साठापुर ले जाया जा रहा था, दौरान पुलिस ने 57 मवेशियों समेत कंटेनर ऐसा कुल 22 लाख 7 हजार 600 रुपए की सामग्री जब्त की.