vaccine
File Photo

    Loading

    यवतमाल. जिले में 19 जून से 30 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए चयनित 10 स्थानों पर कोविड टीकाकरण शुरू किया गया. टीकाकरण के लिए आने पर नागरिक को ऑनस्पॉट पर अथवा पहले से ही कोविन पोर्टल पर अपना पहचान पत्र दिखाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहिए. 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए टीकाकरण केंद्र पहले की तरह जारी रहेंगे. वर्तमान में जिले में 107 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है.

    जिले को कल 5000 कोवैक्सीन और 32000 कोवशील्ड टीके मिले. अब तक जिले को 445090 कोवशील्ड और 89730 कोवासिन के टीके प्राप्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु के लगभग 35,0000 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है. कुल 507867 नागरिकों को टीका लगाया गया है.

    गांवों में टीकाकरण किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने ग्राम स्तरीय समिति से अपील की है कि वह अपने गांव में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण कराने का प्रयास करें. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से टीकाकरण के लिए स्वयं आगे आने की अपील की है.