Became MLA for the third time with the blessings of the people: Sanjay Sirsath

    Loading

    औरंगाबाद. पिछले एक साल में सातारा-देवलाई (Satara-Devlai) परिसर में कई जनता के हित के कार्य हुए और आज भी जारी है। जब मैं इस परिसर के लोगों से मिलता हूं, उनके चेहर पर मुस्कान देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता होती है। यही खुशी देखकर मुझे उर्जा (Energy) प्राप्त होती है जिससे काम करने का आशीर्वाद प्राप्त होता, लोगों का समाधान ही मेरा समाधान है। इन्हीं नागरिकों के आशीर्वाद से मैं तीसरी बार विधायक बना हूं। यह प्रतिपादन औरंगाबाद (Aurangabad) पश्चिम के शिवसेना के विधायक संजय सिरसाठ (MLA Sanjay Sirsath) ने दी।

    पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के सातारा-देवलाई परिसर में विविध विकास कामों का भूमिपुजन विधायक सिरसाठ के हाथों किया गया। उसके बाद अपने विचार में विधायक सिरसाठ ने यह बात कहीं। इस अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र जंजाल, उपशहर प्रमुख रमेश बाहुल, अंबादास मसके, राजू राजपूत उपस्थित थे। अपने विचार में विधायक सिरसाठ ने कहा कि जन आशीर्वाद से मुझे जनता के  प्रशन पेश करने का अवसर मिला और मैंने राज्य सरकार से बड़े पैमाने पर निधि लाकर सातारा-देवलाई परिसर सहित परिसर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किया और अभी भी जारी है।

    इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक सुभाष शेजवल, विभाग प्रमुख हरिभाउ हिवाले, रणजीत ढेपे, शाखा प्रमुख राहुल यलदी, संतोष बारसे, हिरालाल वाणी, संतोष आमले, उपविभाग प्रमुख रवी शिंदे, युवा सेना शहर समन्वयक नंदकुमार मसके, शहर सचिव राहुल वाणी, गुट प्रमुख खंडु मसके, हरिश दुबिले, विलास सोनवने, विलास निकम, गणेश रवीवाले, अभिषेक मसके, माउली आमले, वसंत कल्याणकर, सुरेश सोनवने, पंडित वाणी, सचिन महाजन, सुहास ठोंबरे, विठठल काले, अरविंद काले, कैलास काले, एकनाथ काले, रामेश्वर राउत, मालपाणी, विनोद पाटिल, सत्तु दरोगा, भरत दुधमोगरे, आकाश काले, अमोल क्षीरसागर, अभिषेक भिवसने, सुरज सहानी, बालु शहापुरकर, अनिल जगदाले, वैभव काले, रवी चांदगुडे आदि उपस्थित थे।