समाविष्ट गांवों में हल होगी पानी की किल्लत

Loading

पिंपरी. पिंपरी-चिंचवड शहर में खासकर समाविष्ट गांवों में पानी की किल्लत दूर करने का रास्ता अब आसान हो गया है. शहर में करीबन 100 एमएलडी पानी की नियमित आपूर्ति हो सकेगी, ऐसा नया स्रोत भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे की पहल से निर्माण हुआ है. उनकी संकल्पना से पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा चिखली के नियोजित जलशुद्धिकरण केंद्र से देहू अशुद्ध जलउपसा केंद्र तक एमएस पाइपलाइन की आपूर्ति और उन्हें बिछाने के काम का मंगलवार को भूमिपूजन किया गया.

1984 में सर्वप्रथम शुरू हुई थी जलापूर्ति योजना

1984 को सर्वप्रथम पिंपरी-चिंचवड़ के लिए पवना बांध से जलापूर्ति की योजना शुरू की गई, तब शहर की आबादी 8 लाख थी. आज आबादी 27 लाख तक पहुंच गई है, हालांकि पानी उतना ही मिल रहा है जितना पहले मिलता था. अब तक शहर का नेतृत्व करनेवाले किसी भी दिग्गज ने पानी के अन्य नए स्त्रोत का निर्माण करने की कोशिश नहीं की. हालांकि अब विधायक लांडगे की पहल ने 100 एमएलडी पानी आपूर्ति की योजना शुरू हो रही है. महामारी कोरोना की पृष्ठभूमि पर ‘फिजिकल डिस्टेंसिंग’ के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए भूमिपूजन का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर महापौर ऊषा ढोरे, विधायक लक्ष्मण जगताप, सांसद श्रीरंग बारणे, सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, विधायक अण्णा बनसोडे, संग्राम थोपटे, उपमहापौर तुषार हिंगे, स्थायी समिती सभापति संतोष लोंढे, सभागृह नेता नामदेव ढाके आदि उपस्थित थे.