Indo-Nepal border joint action of BSF and police, smack worth more than Rs 1 crore recovered, one person arrested
File

Loading

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा में गलती से चले गए भारतीय नागरिक (Indian Citizen) को दो साल की सजा पूरी होने के बाद वाघा सीमा (Wagah Border) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (BSF) को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार केा यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय उच्चायोग से दस्तावेज मिलने के बाद मध्यप्रदेश के रहने वाले अनिल चामरु को पाकिस्तानी रेंजर ने सोमवार को वाघा सीमा पर बीएसएफ को सौंपा।

उन्होंने बताया कि चामरु वर्ष 2015 में लाहौर से 60 किलोमीटर दूर कसूर में गंदा सिंह सीमा से गलती से पाकिस्तान में दाखिल हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय अदालत ने गैर कानूनी तरीके से सीमा पार करने के आरोप में उसे दो साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, कानूनी बाधा की वजह से उसे और दो साल जेल में बितानी पड़ी।