scholarship
File Photo

Loading

 नवी मुंबई. केन्द्र की मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत करने का आव्हान किया है. प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना मोदी सरकार की 15 सूत्रीय कार्यक्रमों का हिस्सा है जिसके तहत राज्य के मुस्लिम, सिख, क्रिश्चियन, पारसी, जैन आदि धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के कक्षा पहली से 10वीं तक के छात्रों के लिए संचालित है. योजना के लिए कुल लाभार्थियों में 30 फीसदी छात्राओं के लिए आरक्षित है.

इसके अंतर्गत नए या प्रोन्नत छात्रों को 31 अक्टूबर तक आवेदन करना अनिवार्य होगा. ऐसे अल्पसंख्यक छात्र जो बीती परीक्षा में 50 फीसदी से अधिक अंक पाए हैं उन्हें छात्रवृत्ति के लिए पात्र माना जाएगा. वहीं एक परिवार के सिर्फ दो छात्रों को ही योजना का लाभ मिलेगा.