Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

Loading

पुणे. आगामी त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने त्यौहार विशेष गाडियां चलाने का निर्णय लिया है. यह सभी विशेष गाड़ियां पूरी तरह आरक्षित रहेंगी और इनमें विशेष प्रभार लागू होगा और यात्रा करने के लिए अग्रिम आरक्षण आवश्यक है. जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी. कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि अनिवार्य होगा.

संतरागाछी के लिए ट्रेन

पुणे से बंगाल के संतरागाछी के लिए पुणे-संतरागाछी  विशेष गाड़ी सं.02817 दिनांक 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक की अवधि में हर शनिवार को   संतरागाछी से 18.25 बजे पुणे के लिए छूटेगी. यही गाड़ी 02818 वापसी में  26 अक्टूबर से 30 नवंबर  तक की अवधि में हर सोमवार को पुणे से 10:30 बजे संतरागाछी के लिए रवाना होगी. इसकी बुकिंग 20 अक्टूबर से होगी. इस गाड़ी में 02 एसी टू टियर, 06 एसी थ्री टियर, एवं 10 स्लीपर कोच होंगे. इस गाड़ी की समय सारिणी और स्टॉपेज नियमित गाड़ी संख्या 20821 /20822 के समान रहेंगे.  

अहमदाबाद-यशवंतपुर  विशेष 

गाड़ी सं. 06501 दिनांक 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक हर मंगलवार को अहमदाबाद से यशवंतपुर के लिए चलेगी और वापसी में यह विशेष गाड़ी सं.06502 दिनांक 25 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक हर रविवार को यशवंतपुर से अहमदाबाद के लिए चलेगी. इस विशेष गाड़ी की समय सारिणी और स्टॉपेज नियमित एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 16501 /16502 के समान होंगे. 

गांधीधाम-बेंगलुरू विशेष

 गाड़ी सं. 06505 दिनांक 27 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक की अवधि में हर मंगलवार को गांधीधाम से  बेंगलुरु के लिए चलेगी. वापसी में यह विशेष गाड़ी सं. 06506 दिनांक 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक की अवधि में हर शनिवार को बेंगलुरु से गांधीधाम के लिए चलेगी. 

हुबली-एलटीटी विशेष 

गाड़ी सं.07317 दिनांक 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक की अवधि में हर दिन हुबली से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलेगी  और वापसी में यह गाड़ी सं.07318 दिनांक 23अक्टूबर से 01 दिसंबर तक की अवधि में हर दिन एलटीटी से हुबली के लिए चलेगी. इसकी बुकिंग 18 अक्टूबर से होगी. 

जोधपुर-बेंगलुरू  विशेष 

गाड़ी सं.06507 दिनांक 24 अक्टूबर से 03 दिसंबर  तक की अवधि में हर गुरुवार और शनिवार को जोधपुर से बेंगलुरु के लिए चलेगी और वापसी में यह गाड़ी सं.06508 दिनांक 21अक्टूबर से 30 नवंबर तक  की अवधि में हर सोमवार और बुधवार को बेंगलुरु से जोधपुर के लिए चलेगी. 

अजमेर-मैसूरू विशेष 

गाड़ी सं.06209 दिनांक 23 अक्टूबर से  29 नवंबर तक की अवधि में हर शुक्रवार और रविवार को अजमेर से  मैसूरु के लिए चलेगी तथा वापसी में यह विशेष गाड़ी सं.06210 दिनांक 20 अक्टूबर से  26 नवंबर तक अवधि में मंगलवार और गुरुवार को मैसूरु से अजमेर के लिए चलेगी.