Situation worsens in Sudan, security forces arrested more than 100 people opposing the coup
Representative Image

Loading

काहिरा: सूडान (Sudan) ने कहा है कि उसने अमेरिका (America) के साथ एक समझौते (Agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं जो भविष्य में इस अफ्रीकी देश के खिलाफ अमेरिकी अदालतों में मुआवजा संबंधी मुकदमे दायर किए जाने को प्रभावी रूप से रोकता है। वाशिंगटन द्वारा सूडान को अपनी, आतंकवाद प्रायोजक देशों की सूची से बाहर करने का निर्णय किए जाने के बाद यह बयान सामने आया है।

सूडान के न्याय मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता अमेरिकी अदालतों में भी बहाल हुआ है जिसे सूडानी सरकार की संप्रभु प्रतिरक्षा के रूप में जाना जाता है। ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) और सूडान के नए नेतृत्व के बीच साल भर तक चली लंबी बातचीत के बाद यह समझौता सामने आया है।

सूडान के न्याय मंत्री नसरेदीन अब्दुलबारी ने कहा कि यह समझौता सूडान को ” अमेरिका के साथ ऐतिहासिक जिम्मेदारियों को हल करने और सामान्य संबंध बहाल करने के साथ ही लोकतंत्र की ओर बढने तथा आर्थिक परिस्थितियों को बेहतर करने” की अनुमति देता है। मंत्रालय ने कहा कि इस समझौते पर शुक्रवार को अमेरिकी विदेश विभाग में हस्ताक्षर किए गए।