Kamala Harris
File Pic

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President-elect Kamala Harris) ने लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के लिये सार्वजनिक रूप से मॉडर्ना कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और अमेरिकी नागरिकों से भी टीका लगवाने का अनुरोध किया। हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ (Doug Emhoff) ने मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में यूनाइटेड मेडिकल सेंटर में टीका लगवाया।

इससे पहले, बीते सप्ताह निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भी इसी तरह टीका लगवाया था। हैरिस ने टीका प्रक्रिया को ‘अपेक्षाकृत दर्द रहित’ बताते हुए सभी अमेरिकियों से टीका लगवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ”मुझे वैज्ञानिकों पर विश्वास है। वैज्ञानिकों ने ही इस टीके को बनाया और मंजूर किया है। लिहाजा मैं सभी से टीका लगवाने का अनुरोध करती हूं।” (एजेंसी)