On an average, each administrator has the responsibility of 4 gram panchayats.

  • जिले में 189 ग्रापं के चुनाव

Loading

गोंदिया. जिले की 189 ग्रापं का चुनाव 15 जनवरी को हो रहा है. इसमें उम्मीदवारी आवेदन दाखिल करने के अंतिम दिन 1634 जगहों के लिए कुल 3,904 नामांकन दाखिल हुए. इस प्रक्रिया के दौरान जिले के सभी तहसील कार्यालय व सेवा केंद्रों पर भीड़ दिखाई दी. राज्य चुनाव आयोग ने इस बार ग्रापं चुनाव के लिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की शर्त लागू की थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की समस्या होने व आवेदन दाखिल करने के संकेत स्थल बंद होने से पिछले 5 दिनों में केवल 743 उम्मीदवारों के ही नामांकन दाखिल हो पाए थे. जिससे चुनाव आयोग ने इस पर मंगलवार से ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने का निर्णय लिया. इसके बाद ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे गए.

देर रात तक चली प्रक्रिया

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया देर रात तक चली है. इतना ही नहीं नामांकन दाखिल करते समय आवेदन के विवरण में संपत्ति का कॉलम भरने में उम्मीदवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. रात्रि 9 बजे तक 2535 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है. जिले की सभी 8 तहसीलों में ग्रापं के चुनाव हो रहे हैं. इसमें गोंदिया तहसील की 37 ग्रापं के लिए 972 नामांकन दाखिल किए गए है. तिरोड़ा मं 19 ग्रापं 360, गोरेगांव 25 ग्रापं 526, देवरी 29 ग्रापं 509, आमगांव 22 ग्रापं 448, सालेकसा 9 ग्रापं 195, अर्जुनी मोरगांव 29 ग्रापं 551 व सड़क अर्जुनी तहसील अंतर्गत 19 ग्रापं के लिए 349 इस तरह कुल 3904 नामांकन दाखिल किए गए है. 

4 को नामांकन वापसी 

जिले की कुल 189 ग्रापं की 1634 जगहों के लिए जिले में 3904 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है. 4 जनवरी को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. इसके बाद ही वास्तविक रूप में कितने उम्मीदवार मैदान में डटे है यह चित्र स्पष्ट हो जाएगा. 15 जनवरी को मतदान होगा व 18 जनवरी को मतगणना होगी.  जिप क्षेत्र धापेवाड़ा अंतर्गत ग्राम बलमाटोला में रवींद्र तुलाराम पाचे निर्विरोध निर्वाचित हो गए है. इसकी विधिवत घोषणा 18 जनवरी को मतगणना के दिन चुनाव निर्णय अधिकारी करेंगे.